संदेश

IPL 2022 : न्यू टीम गुजरात टाइटन्स

चित्र
  IPL 2022 में आपको एक नई टीम देखने को मिलेगी जिसका नाम रखा गया हैं Gujarattitans  गुजरात टाइटन्स टीम की फ्रैंचाइजी CVC Capital ने आज Twitter पर Shubharambh लिखकर इस बात की घोषणा की हैं। Gujarattitans के कप्तान जाने-माने आलरांडर हार्दिक पंड्या होंगे वहीं अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान,और भारत के शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स टीम में शामिल किए गए हैं। Gujarattitans का कोच जाने-माने गेंदबाज आशीष नेहरा को बनाया हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व Gujarattitans को CVC Capital group ने 5625 हजार करोड़ रुपए में खरीदा था। Gujarattitans के सह मालिक सिद्धार्थ पटेल एक खेल चैनल को जानकारी देते हुए बताया कि gujarattitans नाम पूरे गुजरात का प्रतिनिधित्व करता हैं और इस टीम का  उद्देश्य विषम परिस्थितियों से जुझना और बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करना हैं। गुजरात दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम और दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का प्रतिनिधित्व करता है और यही इस टीम का लक्ष्य रहेगा कि टीम क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ा नाम करें। हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान आलरांडर हार्दिक पंड्या